praveen namdev
जबलुपर। मप्र शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने शुक्रवार 20 मार्च को एक आदेश जारी कर जिला न्यायालयों में वकीलों की एजीपी पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किये है। जिसमें कृष्ण बिहारी दुबे, कु. सीमा महोबे, फुजैल उस्मानी, तरुण कुमार रोहितास, निजामुद्दीन, राकेश कुमार शुक्ला, यतेन्द्र कुमार अवस्थी, श्याम सुंदर सिंह, राजेश कुमार पटेल, मुकेश कुमार पांडे, विभय सोलंकी, सुश्री मंजुला वर्मा, अरविंद सिंह गौर, दिलीप गुप्ता, अजय कुमार दुबे को जिला मुख्यालय जबलपुर व अरविंद कुमार शर्मा को पाटन तहसील एवं उमाशंकर चौरसिया, कमलेश कुमार सोनी को सिहोरा तहसील के लिये एजीपी पद पर नियुक्त किया गया है। मप्र शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव गोपाल श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि उक्त नियुक्तियां एक वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक की अवधि के लिये होगी। इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट कहा गया कि उक्त नियुक्तियां किसी भी समय बिना किसी कारण बताये निरस्त की जा सकती है।
वकीलों की एजीपी पद पर हुई नियुक्ति