awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। लोक डाउन के दौरान भुखमरी के हालातों का सामना कर रहे गरीब परिवारों की मदद के लिए सनाढ्य ब्राह्मण सभा आगे आई है। ब्राह्मण सभा द्वारा धर्मशाला में विगत 28 मार्च से निरंतर भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाये जा रहे हैं। भोजन सेवा के पुनीत कार्य में सभी समाज के लोगों का भरपूर आर्थिक एवं अन्य सहयोग प्राप्त हो रहा है। ब्राह्मण सभा द्वारा चलाई जा रही भोजन सेवा से नगर के सैकड़ों जरूरतमंद परिवार अपनी भूख मिटाते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भोजन सेवा में प्रतिदिन लगभग एक हजार भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरो ना महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन लागू किए जाने से कई परिवारों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है। लोक डाउन के चलते अपने घरों को वापस हो रहे कई मजदूरों को रास्ते में भूखे रहकर कई घंटे चलना पड़ा। इसी से प्रभावित होकर सनाढ्य ब्राह्मण सभा द्वारा द्वारा गत 28 मार्च को अपने घरों के लिए लौट रहे मजदूरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजन सेवा शुरू की गई। समाज के सक्रिय युवाओं ने समाजसेवियों के सहयोग से नगर के प्रत्येक वार्ड में गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। भोजन सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग एक हजार खाने के पैकेट तैयार कर चिन्हित लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। समाज के उत्साह युवा जहां इस काम में भरपूर सहयोग कर रहे हैं वहीं इस कार्य में सभी समाज के लोगों का आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
तिवारी, उपाध्याय, प्रदीप पाराशर ने दिया सहयोग
सनाढ्य ब्राह्मण सभा के जनसेवा के पुनीत कार्य में 21 अप्रैल मंगलवार को मुरैना से वरिष्ठ समाजसेवियों नागेन्द्र तिवारी, पंकज उपाध्याय, प्रदीप जापथाप, रवि उपाध्याय, रामकुमार पाराशर आदि ने जौरा सनाढ्य ब्राह्मण पहुंचकर जरूरतमंदों, गरीबों को खाने के पेकिट वितरित कर सराहनीय सहयोग दिया। इसी तारतम्य में पूर्व विधायक गजराज सिंह, जौरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन बंसल, राजेश वर्मा एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गर्ग तथा सेठी रावत भी सहयोग कर रहे है।