amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान गरीबों, जरूरतमंदों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले असहाय परिवारों को दीनदयाल अन्त्योंदय रसोई योजना से तैयार कराए गए लगभग 3500 भोजन पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में बाहर आए झूले वाले के परिवार एवं कर्मचारियों के लिए शासन की ओर से सूखे अनाज एवं किराना सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। पैकेट में आटा 10 किलो ग्राम, दाल एक किलोग्राम, तेल एक लीटर, नमक एक किलोग्राम एवं जीरा, हल्दी, राई तथा मिर्ची 100 ग्राम के पाउच रखे गए हैं। इसके साथ ही इन्हे आलू की एक कट्टी भी दी गई है। दीनदयाल रसोई योजना के लिए कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत को जनविचार मंच के भूपेन्द्र सहगल ने 5000 रूपए का चेक एवं नूतन माथुर, दिनेश नायक और रूपेन्दसिंह तोमर ने सामूहिक रूप से 21000 रूपए नगद भेंट किए। साथ ही नगर गोसेवा समिति के द्वारा पशुआहार के लिए ग्राम कोंटा के संजय मेवाड़ा ने एक ट्राली पत्ता गोभी तथा ग्राम पनवाड़ी के बंशीलाल मेवाड़ा ने पालक एवं धनिया दान किया। इसके अतिरिक्त पशुआहार के लिए शाजापर ज्योति नगर की कुन्दन बाई मालवीय एवं प्रेमलताबाई मालवीय ने ढाई-ढाई सौ रूपए भेंट किए। पशु आहार वितरण का कार्य नरेन्द्र यादव, अनिल यादव, देवनारायण कुशवाह, माखन चौहान के द्वारा किया जा रहा है। भोजन वितरण का कार्य विजेन्द्र गोस्वामी, राजेश भिलाला के दल द्वारा किया जा रहा है। वितरण कार्य की निगरानी जिला समिति के सदस्य राजेन्द्र मालिया एवं अभिषेक व्यास द्वारा की जा रही है। सूखे खाद्यान्न के पैकेट का सत्यापन जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं निगरानी समिति के सदस्य सुभाष जैन द्वारा किया गया।
3500 भोजन के पैकेट एवं झूले वाले को सूखा खाद्यान्न वितरित