अपने नेटवर्क से सूखा राशन भी उपलब्ध करा रही है बीजेपी


khemraj mourya
शिवपुरी। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के सरंक्षण में पार्टी वास्तविक जरूरतमंद लोगों की हर संभव सेवा में लगी है। मोदी किचिन के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलो में भी एकीकृत किचिन के जरिये पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।वहीं सूखा राशन भी उन परिवारों को उपलब्ध कराने का नेटवर्क बनाया गया है जो कतिपय कारणों से हितग्राही मूलक योजनाओं के दायरे में नही आते है।अब तक करीब एक हजार परिवारो तक सूखे राशन की सहायता मुहैया कराई जा चुकी है।
श्री बाथम के निर्देशन में समाज के सेवाभावी लोगों से यह राशन एकत्रित किया गया है।आटा, दाल, चावल और खाद्य तेल की किट बनाकर 25 मार्च से ही लगातार यह कार्य प्रगति पर है।इसके लिए मंगलम शिवपुरी और चाइल्डलाइन शिवपुरी के साथ मिलकर एक नेटवर्किंग निर्मित की गई है जो वास्तविक जरूरतमंद लोगों चिन्हित करने का काम करता है।जिला पंचायत के कंट्रोल रूम और दोनों संस्थाओं के वॉलनटिअर्स के जरिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बहुतायत घरों तक ही सहायता उपलब्ध कराई जाती है। श्री बाथम के अनुसार इस कार्य में सर्वेश अरोरा, डॉ एमडी गुप्ता,एमपी पांडे, इंदु शुक्ला, गणेश गुप्ता, आशीष जैन सनराइज, अशोक कोचेटा, सहित गुप्तदानियों ने सहयोग किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रचलित नेटवर्किंग के जरिये यह सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा।