बैंक के बाहर लगी भीड़, रुपए निकालने के लिए कतार में लगने को मजबूर लोग


amjad khan
शाजापुर। कोरोना के कहर की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन बीते कुछ दिनों से शहर में इसका असर नजर नही आ रहा है। हालात यह हैं कि बैंकों के बाहर महिलाओं की भीड़ रुपया निकालने के लिए जुट रही है और सोशल डिस्टेंस के जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग इसे समझने को तैयार नही हैं। यही कारण रहा कि सोमवार को शहर के सभी बैंकों और कियोस्क सेंटरों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी रही। गौरतलब है कि सरकार ने जनधन खाते में 500 रुपए की धनराशि भेजी है। ऐसे में बैंकों में रुपये निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है और इसीके चलते शहर के बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें रुपया निकालने के लिए लगी रही। बिना शारीरिक दूरी का ध्यान रखे लोग सटकर एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए। भीड़ बढऩे और शारीरिक दूरी का पालन नही करने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी बैंकों के बाहर पहुंचे और  लोगों को दूर-दूर खड़ा कराया, परंतु पुलिस के जाते ही लोग फिर एकदूजे के साथ खड़े नजर आए।
बैंक जाने के लिए मजबूर हैं लोग
 उल्लेखनीय है कि पैसे के अभाव में लोग अपने जमा खाता से रुपये निकालने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि लॉक  डाउन से मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जब सरकार की ओर से थोड़े ही रुपए मिले हैं तो वे उसे अपनी जरूरत के लिए बैंक से निकालने के लिए कतार में खड़े होने को विवश हो गए हैं। लोगों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने मुसीबत की घड़ी में घर-घर राशन पहुंचाने की बात कही है, लेकिन जिम्मेदार घर-घर राशन नही पहुंचा रहे हैं। इतना ही नही कई परिवारों को भोजन भी नही मिल पा रहा है जिससे उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।