amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध अवधि के दौरान आमजन को बैंक से लेन-देन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक सखी अपने दायित्वों का कुशलता के साथ निर्वहन कर रही है। जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम बोलाई की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बैंक सखी शीला नायक पिता भीमसिंह जो कि स्वयं दिव्यांग है, विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। वह ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों के साथ एवं सोशल डिस्टेन्स से घर-घर जाकर तथा अपने कियोस्क सेन्टर से वित्तीय लेनदेन कर रही है। अभी तक उसके द्वारा 160 लेनदेन कर 6 लाख 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।
बैंक सखी कुशलता के साथ विषम परिस्थितियों में भी दायित्वों का कर रही निर्वहन