awdhesh dandotia
मुरैना। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष धीरज सोनू शर्मा ने अपने निवास पर भारतरत्न सामाजिक न्याय व समतामूलक समाज के विचारक बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 129वीं जयंती पर आज उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि व्यक्त की गई। कोरोना वायरस के चलते उन्होंने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पार्टी के शीर्ष निर्देशानुसार घर पर ही बाबा साहेब की श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी मुकेश जाटव एवं दिवाकर पाठक मौजूद थे। बाबा साहब अम्बेडकर का सामाजिक, आर्थिक, ओर वैधानिक दृष्टिकोण एक सर्वसमावेशी समाज के निर्माण ओर उत्तम राष्ट्र संचालन की दिशा में सदैव हमारा मार्गदर्शन करता है।
भाजपा दक्षिण मण्डल द्वारा बाबासाहेब का जन्मदिन मनाया गया