anjad khan
शाजापुर। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती इस वर्ष घरों पर ही मनाने की अपील भीमसेना ने समाजजनों से की है। भीमसेना के प्रदेश संगठन मंत्री कमल मालवीय ने बताया कि संपूर्ण देशवासियों से और अंबेडकर राइट मूवमेंट से जुड़े हुए सभी लोगों से अपील की गई है कि 14 अप्रैल 2020 अंबेडकर जयंती को सभी अपने घरों में रहकर के मनाए और बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर को अपने घरों में रहकर ही याद करें। साथ ही इस मौके पर दो दीपक जरूर जलाएं। मालवीय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना नामक महामारी से बचें और अपने परिवार को भी बचाएं। घरों से अनावश्यक बाहर नही निकलें। घरों में जयंती मनाने की अनुयायियों से अपील कमल मालवीय, राजेश गोयल, दीपक धानुक, प्रशान्त मालवीय, लोकेंद्र गेहलोत, हरिप्रसाद सौराष्ट्रीय, हिम्मत सौराष्ट्रीय सहित भीम सैनिकों ने की है।
भीम सेना ने बाबा साहब की जयंती घर पर ही मनाने का किया आह्वान