सीहोर, भोपाल के हमीदिय अस्पताल में मृत सीहोर निवासी महिला की कोरोना जांच रिपार्ट सोमवार को निगेटिव प्राप्त हुई है। श्यामपुर विकासखण्ड अंतर्गत नोनीखेडी निवासी राधा बाई का 20 अप्रैल 2020 को भोपाल के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में प्रसव हुआ था जहां उसने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया था। प्रसव उपरांत उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था वह अपने निवास नोनीखेडी पहुंची थी । 23 अपैल को राधा बाई को सांस लेने में तकलीफ होने पर भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। हमीदिया में कोविड-19 का संदिग्ध मानकर राधा बाई का कोरोना जांच सेम्पल भोपाल में ही लिया गया था तथा उसे कोविड केयर सेंटर भोपाल में तत्काल भर्ती किया गया था जहां उसकी 23 अप्रैल को ही मृत्यु हो गई थी। मृतका राधा बाई की सोमवार को प्राप्त कोरोना जाच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मृतका की सास श्रीमती धनंवती का भी कोरोना सेम्पल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी आज निगेटिव प्राप्त हुई है।
भोपाल में मृत महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई