बिजली कंपनी ने बेकरी का विद्युत कनेक्शन काटा



amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन में भी बेकरी पर तोस निर्माण किए जाने की खबर मिलने पर प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने बताया कि डांसीपुरा रोड स्थित बेकरी पर बुधवार को तोस निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी जिस पर पटवारी और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया गया। वहीं पटवारी ने बताया कि बेकरी पर तोस निर्माण करता हुआ कोई भी व्यक्ति नही मिला, लेकिन कच्चा मटेरियल मिलने पर बेकरी का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया है।