khemraj mourya
शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के डगपीपरी गांव में जिस युवती की कल 1 मई को शादी होने वाले थी, उसने शादी से पूर्व ही जहर खाकर जान दे दी। युवती ने जहर क्यों खाया यह अज्ञात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी पुत्री छोटेलाल आदिवासी निवासी डगपीपरी में बुधवार दोपहर जहर खा लिया। जब उसकी हालत गंभीर हुई तो डायल 108 पर सूचना दी गई और एम्बुलेंस से उस युवती को बदरवास अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और बदरवास अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की कल तेल की रश्म थी।
दुल्हन बनने से पूर्व ही युवती ने जहर खाकर जान दी