amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन के दौरान किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने सशर्त समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी है, लेकिन केंद्रों पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते कोरोना गाईड लाइन का पालन नही किया जा रहा है जो घातक साबित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का काम शुरू हो चुका है और निर्धारित मापदंडों के अनुसार दो पाली छह किसानों से गेहूं की खरीदी की जानी है ताकि केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ जमा ना हो और सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सके, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण खरीदी केंद्रों पर भारी भीड़ जमा हो रही है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बन गया है। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर मझानिया के समीप हिरपुर टेका खरीदी केंद्र पर सोमवार को लॉक डाउन के विरूद्ध भारी भीड़ जुटी नजर आई। इतना ही नही केंद्र पर खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई और केंद्र के जिम्मेदार यह पूरा मामला मुकदर्शक बनकर देखते रहे।
कलेक्टर सोशल डिस्टेंस बनाने पर दे रहे जोर, जिम्मेदार नही कर रहे पालन
रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के तहत जिले में 15 अप्रैल 2020 से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है और 79 केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत द्वारा लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देशित भी किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का जमकर मखोल उड़ाया जा रहा है। जिम्मेदारों की यह उदासीनता जिले के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है।
गेहूं खरीदी केंद्रों पर जमा हो रही भारी भीड़, जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां