घरों पर हुई भगवान परशुराम की पूजा-अर्र्चना


amjad khan
शाजापुर। ब्राह्मण समाजजनों ने अपने आराध्य भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर इस वर्ष घरों में ही पूजा-अर्र्चना की। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते परशुराम जयंती के मौके पर समाज के लोगों ने रविवार को अपने-अपने घरों पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पंडित राजेन्द्रप्रकाश व्यास ने घर पर ही भगवान परशुराम का अभिषेक किया और इसके बाद हवन में परिवार के साथ आहुतियां डालीं। वहीं शाम के समय समाज के लोगों ने अपने घरों पर दीप सज्जा की।