फोटो केप्शन:- विवाद में घायल हुआ युवक
awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। अम्बाह थाना के बरेह मजरा के हाथीरती के पुरा गांव मे आपसी रंजिस को लेकर गोली दो ग्रुपो में गोली चल गई जिसमें दो लोग घायल हो गए दोनो तरफ के एक एक सदस्यो के हाथ व पांव में कट्टे की गोली लगी है घायलों में सुनील सखबार पुत्र रामनारायण सखबार व सोनपाल सखबार पुत्र बिजय सिह सखबार का नाम हैं पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनो को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर मुरैना रैफर किया गया है दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 307 की कायमी कर क्रॉस कायमी की है।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली, क्रॉस कायमी