amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में लॉक डाउन जारी है और इस दौर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा के निर्देशानुसार समिति गठित की गई है और यह समिति दीनदयाल रसोई के माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन के पेकिंग उपलब्ध करा रही है। महिला बाल विकास अधिकारी सुभाष जैन, नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित के द्वारा गरीब लोगों के घर तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। जरूरतमंदों तक निर्बाध्य रूप से भोजन पहुंच सके इसको लेकर समाजसेवियों द्वारा दान भी दिया जा रहा है। शनिवार को क्षेत्रीय सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के जन्मदिन अवसर पर शाजापुर मित्र मंडल के द्वारा 7100 रुपए की सहयोग राशि दीनदयाल रसोई योजना को भोजन के लिए दी गई। वहीं नरेन्द्र यादव, दिनेश प्रजापत, अशोक सोनी, आशीष नागर की टीम द्वारा आलू, एक क्विंटल आटा और गोवंश के लिए गेहूं का भूंसा दान दिया गया। इसी तरह दिनेश पिता भारतसिंह पाटीदार के द्वारा 11 सौ किलो पत्ता गोभी, 50 किलो बेगन, मिर्ची और धनिया भेंट किया गया। साथ ही महेश पिता देवीसिंह पाटीदार ग्राम मेवासा ने 50 किलो गेहूं दिया। इसीके साथ गया केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन के द्वारा लालघाटी, कोतवाली थाना, पुलिस पॉइंट एवं एम्बुलेंस पायलेट, डॉक्टर और जेल स्टॉफ के लिए रसोई टीम को पपीता का वितरण किया गया। शनिवार को समिति के राजेन्द्र मालिया, अभिषेक व्यास, विजेंद्र गोस्वामी, राजेश जाटव के द्वारा 2100 पैकेट भोजन वितरित किए गए।
सांसद के जन्मदिन पर दिया दान
शाजापुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सोलंकी के जन्मदिन पर दीनदयाल रसेार्ई को जरूरतमंदों के भोजन के लिए 7100 ुरुपए का दान दिया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष शीतल भावसार, प्रदीप चंद्रवंशी, उमेश टेलर, मुकेश श्रीवास्तव सहित भाजपाई उपस्थित थे।
जरूरतमंदों के लिए 11 क्विंटल पत्ता गोभी, 50 किलो बेगन दान