जरूरतमंदों को राशन  देना दान नहीं सेवा और कर्तव्य है : यशोधरा राजे 

राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट ने वंचितों के लिए वितरित किया राशन, मास्क और साबुन 


khemraj mourya
शिवपुरी। हम जरूरतमंदों को अपनी ओर से कुछ नहीं दे रहे। सब कुछ ईश्वर का दिया हुआ है और ईश्वर के दिए हुए को ही हम अर्पण कर रहे हैं। यह दान नहीं बल्कि हमारी सेवा और कर्तव्य है। उक्त भावनाओं को मन में सजोएं शिवपुरी विधायक और यशोधरा राजे सिंधिया ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट की ओर से अपने समर्थकों के माध्यम से वंचितों को राशन, मास्क और साबुन का वितरण कराया। यशोधरा राजे ने कहा कि राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता अरे कौन है याचक यहां पर और कौन दाता है, अपना ही अधिकार मनूज नाना विधि से पाता है। इस कविता ने ही उन्हें हर समय प्रेरित किया है। 
राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट ने दर्पण कॉलोनी, सौनचिरिया के पास, झींगुरा मंदिर कमलागंज के पास जरूरतमंद नागरिकोंं को सूचना मिलने पर राहत सामग्री का वितरण किया। इस वितरण में भाजपा एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। वितरण करने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह यादव, विपुल जैमिनी, रश्मी गुप्ता और मंगल सिंह आदि थे।