सीहोर, सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं विधायक सीहोर श्री सुदेश राय ने झाबुआ के लिए 16 मजदूरों को लेकर जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा यहां रुके मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक बस में 18 मजदूरों को नसरुल्लागंज एवं दूसरी में 16 मजदूरों को झाबुआ के लिए रवाना किया गया। दोनों बसों को रवाना होने से पहले पूरी तरह सेनेटाईज कराया गया साथ ही सभी मजदूरों एवं बस ड्राईवर व कंडेक्टर का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। सभी मजदूरों को मास्क, सेनेटाईजर एवं भोजन के पैकेट देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान सभी मजदूरों के चेहरे पर घर लौटने की प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
कलेक्टर एवं विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया झाबुआ के लिए रवाना