कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के दिए निर्देश


amjad khan
शाजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है और खरीदी के दौरान कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के निर्देश कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत ने दिए हैं। कलेक्टर डॉ रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय करने में दिक्कत न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सतर्कता एवं सावधानी के साथ समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की गई है। उन्होने कहा है कि एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत ही गेहूं/चना/दलहन फसलें एसएमएस में दर्शाई मात्रा के अनुसार उपार्जन केन्द्र पर किसान लेकर पहुंचें। दर्शाई मात्रा से अधिक उपज लेकर नहीं जाएं। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गए हैं उन्हें दूरभाष से ही अवगत करा दें। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र रूची सोया सुनेरा एवं रूची सोया हीरपुरटेका का निरीक्षण भी किया। सुनेरा के केन्द्र में 4 क्विंटल तथा हीरपुरटेका के केन्द्र से साढ़े 5 क्विंटल खरीदी की है। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने खरीदी केन्द्र को सेनेटाइज करने एवं किसानों के लिए सेनेटाइजर रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखें। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर प्रात: एवं सांयकालीन पाली के लिए 3-3 किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। इस प्रकार आगामी आदेश तक प्रतिदिन खरीदी केन्द्रों पर 6-6 किसानों से खरीदी की जाएगी।
गेहूं उपार्जन के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति
 रबी उपार्जन वर्ष 2020 में समर्थन मूल्य पर गेहूं सहित दलहन एवं तिलहन की खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है। कलेक्टर डॉ. रावत द्वारा खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन कार्य में लगने वाले संसाधन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में सत्यापन एवं निगरानी के लिए उपार्जन समाप्त होने तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार तहसील उपार्जन केन्द्र रोलाखेड़ी, अरनियाकलां, अमलाय, रनायल, बैरछादातार, लसुलडिय़ामलक के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पीआईयू) शुजालपुर महेन्द्र पंचोली को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह खरदोनकलां, खोकराकलां, भेसायगढ़ा, नांदनी, पिपल्यानगर, ढाबलाधीर के लिए सिंचाई विभाग शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी एसएस जादौन, कालापीपल, बेहरावल, मोहम्मदखेड़ा, जामनेर, उचोद के लिए महिला एवं बाल विकास कालापीपल सीडीपीओ ललित श्रीवास्तव को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। वहीं अवंतिपुर बड़ोदिया, अरनियाखुर्द, पोचानेर, पोलायकलां, खाटसुर, हडलायकलां के लिए महिला एवं बाल विकास शुजालपुर सीडीपीओ बीएस सिरोलिया को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। शुजालपुर, अकोदिया, कड़वाला, मगरोला, उगली, रायपुर, शुजालपुर, मेहरखेड़ी, नरोलाहिरपुर के लिए लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री (पीआईयू) राजेश रायकवार, मकोड़ी, सुन्दरसी, गुलाना, सलसलाई, तिंगजपुर, किलोदा, केवड़ाखेड़ी, मंगलाज, कैथलाय, दास्ताखेड़ी, भैंसरोद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेन्द्र भिड़े, दुपाड़ा, मो. बड़ोदिया, करजू मो. बड़ोदिया, चौमा, दुधाना, धीनका (मण्डोदा) के लिए खनिज अधिकारी आरएस उइके, पतोली, मक्सी, झोंकर, शाजापुर, कांजा, शाजापुर के लिए जिला संयोजक आदि जाति कल्याण को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है एवं मोरटा, बेरछा, मो. बड़ोदिया, रंथभवर, बिरगोद, सुनेरा, हीरपुरटेका, खेरखेड़ी के लिए उप संचालक कृषि आरपीएस नायक को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।