कलेक्टर पहुँचे नसरूल्लागंज, किया विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण


dharmendra yadav
सीहोर, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने रविवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहां रह रहे ग्रामवासियों से कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी को जानकारी दी कि किस प्रकार सोशल डिस्टेनसिंग के ज़रिए इस वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र में भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कड़ी मेहनत के साथ मुकाबला कर रहा है,  इसका ताजा उदाहरण यह है अभी तक सीहोर जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी एकजुट होकर प्रशासन का साथ दें।  इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।