मुरैना। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये एतिहात के तौर पर जिला चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री हेतु विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने 1 लाख 62 हजार रूपये के चैक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को प्रदान किये है।
जिसमें दिलीप सिंह नीलम सिकरवार ने 1 लाख, श्रीमती मालती गुप्ता, मीरा गुप्ता एवं रामू ने 51 हजार रूपये और गर्ग स्टूडियों सूबात रोड़ मुरैना ने 11 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। यह चैक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मुरैना को प्रदान किये है।
नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी
awdhesh dandotia
मुरैना । खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति ओर वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। कृषकों से कहा गया है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थ्रेसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखें।