awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। गेहूं के खेत में अचानक लगी आग चार बीघा की फसल जलकर खाक लगभग लाखो का नुकसान /अम्बाह / नगर में दोहरी रोड़ पर एक खेत मे अचानक आग लग गयी जिसमे चार बीघा की फसल जलकर खाक हो गयी मौके पर मिले मानसिंह सखबार ने बताया था उसने यह खेत बटाई पर ले रखा था वर्तमान में गेहूं की फसल खेत में खड़ी थी आज दोहपर जब वह खेत काटने के बाद खाना खाने घर चला गया उसी दौरान उसे पता चला कि खेत में आग लग गई है जब में यहाँ दौड़कर आया तो खेत की फसल जल चुकी थी मान सिंह ने बताया कि आसपास की सभी लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की मौके से फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई जिसके बाद फायर बिग्रेड यहां पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया किंतु तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई थी।
खेत में आग लगने से फसल जलकर राख