awdhesh dandotia
मुरैना। अग्रवाल महासभा द्वारा हर रोज समाज के जरूरतमंद परिवारों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। समाज ही नहीं जानकारी मिलने पर अन्य वर्ग के लोगों को भी अग्रवाल समाज द्वारा उनके घर जाकर राशन की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। यह अवधि अब 3 मई हो गई है। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष गिर्राज किशोर सिंघल ने बताया कि महासभा के संरक्षण रमेश गर्ग के नेतृत्व में राशन वितरण का कार्य तो पहले से चल ही रहा है लेकिन अब लॉकडाउन अवधि बढ़ गई है तब भी समाज के ऐसे लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है जिनके पास रोजीरोटी का संकट है। उन परिवारों को अग्रवाल महासभा द्वारा फ्री राशन दिया जाएगा। इसके लिए समाजबंधु जयप्रकाश गुप्ता के मेाबाइल नंबर ७०००९७९९७२ के अलावा मोहन बंसल ९४२५४१८३१९, दिनेश सिंघल ९९२६६१८८०५, सुधीर गोयल ८८३९२०५९८८, रविन्द्र माहेश्वरी ९४२५१२६१७०, शेखर जैन ९५८४७०९४६६, अशोक गोयल ९८२७२३६५०१ व गिरीश अग्रवाल ९८२७५१३४३४ पर कॉल करके राशन प्राप्त कर सकते हैं।
लॉकडाउन जारी रहने तक समाज बंधुओं को राशन उपलब्ध कराएगा अग्रवाल समाज