amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं। साथ ही जिन लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है उन्हें यहां-वहां घूमने न दें। घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें। यह बात क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सोलंकी ने संकट प्रबंधन समिति क्राइसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक में कही। बैठक में सांसद सोलंकी ने कहा कि नाकाबंदी में सख्ती रखें और नाकाबंदी करने वाले शासकीय सेवकों की ड्यूटियां समय-समय पर बदलते रहें। बैंकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं लगने दें। सांसद सोलंकी ने कोरोना से युद्ध में लगे जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अरूण भीमावद, मनोहर विश्वकर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, अपर कलेक्टर मंजूषा राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, सीएमएचओ डॉ प्रकाशविष्णु फुलम्ब्रीकर आदि उपस्थित थे।
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं, संकट प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद ने दिए निर्देश