khemraj mourya
शिवपुरी। फिजीकल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर तोडफ़ोड़ करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी आविद खान पुत्र नबाव अली खान ने एक युवक की बाइक रोककर उसकी बाइक को तोड़ दिया और बाइक सवार युवक की मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आविद खान के खिलाफ भादवि की धारा 188, 341, 427, 294 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उदयराज पुत्र बाबूलाल परिहार निवासी पीएचक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी बीती रात्रि 10 बजे मोती बाबा मंदिर के पास फिजीकल रोड़ से गुजर रहा था। तभी सड़क पर उत्पात मचा रहे आरोपी आविद खान पुत्र नवाव अली खान निवासी मोतीबाब मंदिर के पास ने उदय को रोक लिया और उसे गंदी-गंदी गालियां दी। बाद में उसकी बाइक को पत्थर मारकर तोड़ दिया। साथ ही उदयराज की मारपीट की। किसी तरह उदय आरोपी के चंगुुल से छूटकर अपनी बाइक को वहां से भगा ले गया। इसके बाद वह सीधे थाना पहुंचा और आरोपी की शिकायत दर्ज करा दी।
लॉकडाउन के दौरान उत्पात मचा रहे युवक पर मामला दर्ज