amjad khan
शाजापुर। दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी का न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा लाक डाउन में फरियादी हेमंत जैन की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी मुफीद पिता रफीक खां और तौफिक पिता रफीक खां निवासी झीन कॉलोनी अकोदिया मंडी का द्वितीय जमानत आवेदन पत्र भी अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर संजय मोरे के तर्कों से सहमत होते निरस्त किया गया।
मारपीट के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त