मक्सी के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

तीन-तीन बड़े किसानों को गेहूं बेचने के लिए एसएमएस करें-कलेक्टर


amjad khan
शजापुर। मक्सी में सेन्ट्रल वेयरहाउस पर बनाए गए तीन उपार्जन केन्द्रों का कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इन केन्द्रों पर जितने भी एसएमएस किसानों को गए थे उनकी  खरीदी कर ली है और कर्मचारी फुर्रसत में बैठे हैं। इस पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को दूरभाष से निर्देश दिए कि जहां-जहां वेयरहाउस पर उपार्जन केन्द्र बनाए हैं, वहां के लिए कलेक्टर की ओर से तीन-तीन बड़े किसानों को गेहूं बेचने के लिए एसएमएस कराएं। इन उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी को निर्देश दिए कि किसानों एवं मजदूरों से नियमित रूप से हाथ सेनेटाईजर से साफ कराएं। साथ ही खरीदी के दौरान अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए खरीदी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए उपलब्ध प्राथमिक सुविधाओं की जानकारी ली और खरीदी में लगे सभी कर्मचारियों को कलेक्टर ने मॉस्क पहनकर काम करने के लिए कहा।