जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
sanjay sharma
खरगोन, स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए जिले के सभी अस्पतालों में मिनी ओपीडी प्रारंभ की जाएगी। इस ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों का सबसे पहले सर्दी, खांसी व बुखार को परीक्षण होगा। उसके पश्चात ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे अन्य मरीजों को अनावश्यक संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा बैठक में कंटेनमेंट एरिया में स्थित उपार्जन केंद्र पर भी चर्चा हुई। कंटेनमेंट एरिया रहिमपुरा, मारूगढ़ व आसनगांव में गेहूं उपार्जन के लिए व्यवस्थित रूप रेखा बनाई गई। इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इसके बावजूद ऐतिहात के तौर पर एक-दो दिन में कंटेनमेंट एरिया खत्म किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन एवं अमित महाजन उपस्थित रहे।
संदिग्ध व पॉजिटिव संक्रमितों के घरों पर लगाए जाएंगे स्टीकर
बैठक में होम कोरेनटाईन किए गए व्यक्तियों के घरों पर स्टीकर लगाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही कहा गया कि ऐसे होम कोरेनटाईन किए गए व्यक्तियों के घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे, जो पॉजिटिव और संभावित व्यक्ति है। बैठक में विधायक श्री जोशी ने कहा कि गौशाला में घास-पुस खत्म होने के कगार पर है। यदि गौशालाओं को आवश्यक राशि प्राप्त हो जाए, तो आवश्यक व्यवस्थाएं जुटा सकेंगे। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि शासन द्वारा आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन के आधार पर गौशालाओं को आवश्यक राशि प्रदान की जाएगी।