awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। अति आवश्यकता की वस्तुएं आम जनता को मुहैय्या कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी अंबाह विनोद सिंह द्वारा नगर के विभिन्न भागों में सब्जी ,फल पहुंचाने के लिए व्यवस्था लागू की गयी है इसके साथ ही ग्रामीण अंचल के उपभोक्ताओं के लिए भी चलित वाहनों के जरिए यह व्यवस्था की गई है जिसके तहत सब्जी मंडी तक बेवजह लोगों की भीड़ ना आए विनोद सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से भी सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं श्री सिंह ने बताया कि सभी विक्रेता मास्क व दस्ताने का प्रयोग करेंगें तथा अपने निर्धारित मौहल्लों में ही ठेले लेकर जायेंगें। एक मौहल्ले व गली में एक समय में एक ही ठेला रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने पर ठेलाचालक का पास जब्त कर लिया जायेगा।।
मोहल्ला मोहल्ला जाएंगे सब्जी के ठेले नियमों का करना होगा पालन, एसडीएम