मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना" हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

सीहोर, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा "मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना" की कार्यवाही सुनिश्चत करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना को नोडल अधिकारी तथा इस कार्य में सहायक के रूप में श्री गौरव बंसल ई-गवर्नेस मैनजर को नियुक्त किया गया है।


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी के पूर्व उन्हें "मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना" का लाभ दिया जाएगा। योजना के अन्तर्गत इन मजदूरों को राहत के रूप में 1 हजार रुपये इनके खातों में जमा कराए जाएंगे।