मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजस्थान से वापस आए मजदूरों का हाल चाल जाना


khemraj mourya
शिवपुरी। राजस्थान में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गई थी। उसमें शिवपुरी के पोहरी के मजदूर भी शामिल थे। शनिवार की रात को सभी सकुशल अपने घर लौटे जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद भी दिया। राजस्थान से वापस आए मुकेश आदिवासी और भारत आदिवासी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करके उनका हालचाल जाना। उन्होंने पूछा कि वापस आने में किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हुई और समझाइश भी दी कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और 14 दिन तक अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रहे।