amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन का लोगों के साथ पशु पक्षियों पर भी असर दिखाई दे रहा है और उन्हे भी भोजन पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में चौबदारवाड़ी मुस्लिम कमेटी ने जानवरों की भूख प्यास मिटाने की शुरूआत की है और इसीके चलते मंगलवार को बंदर और अन्य मवेशियों को समाज के युवाओं ने अंगूर, टमाटर और बिस्कुट खिलाने का काम किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से लॉक डाउन है और इस कारण मवेशियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई। नगरपालिका द्वारा दानदाताओं की मदद से श्वान और गोवंशों के भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अब चौबदारवाड़ी क्षेत्र के मुस्लिमों ने बंदर सहित अन्य जानवरों के लिए भोजन का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया है।
जागरूकता के लिए कराया दीवार लेखन
भारत सहित पूरा विश्व कोराना वायरस की वजह से गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ और पुलिस प्रशासन अपना-अपना कार्य तत्परता से कर रहे हैं। इसी बीच जन अभियान परिषद ब्लॉक शाजापुर के लगभग 35 ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां और 50 से ज्यादा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं, तीन स्वयं सेवी संस्थाएं, 3 मेंटर्स अपने-अपने ग्रामों में ही रहकर कोरोना बीमारी से लडऩे के लिए और इस कठिन समय में लोगों को मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए लोगों को पेंटिंग, सिलाई, कड़ाई, मेहंदी प्रतियोगिता, योग, एक्सरसाइज के द्वारा जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। परिषद के बसंत रावत ने बताया कि शाजापुर ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायत में जागरूकता को लेकर दीवार लेखन किया गया है। शाजापुर की 45 ग्रामों में 2900 मॉस्क छात्र-छात्राओं और समिति सदस्यों ने घर पर ही बनाकर वितरित किए हैं और लोगों को मास्क बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। साथ ही 15 ग्राम पंचायतों में भोजन वितरण, दवाई वितरण में भी समिति के सदस्यों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। ग्रामों की सुरक्षा और सेनेटाईजर के कार्यों में सहयोग विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा किया जा रहा है।
बस्ती में बांटे मॉस्क
स्थानीय जन शिक्षण संस्थान कार्यालय गायत्री नगर द्वारा शहर की अयोध्या बस्ती दशहरा मैदान में मंगलवार को 400 मॉस्क का वितरण रहवासियों को किया गया। इस दौरान वार्ड के लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। साथ ही कोरोना से बचाव के बारे में बताया और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की बात कही गई। इस मौके पर मनीषकुमार दुबे, सुभाष मंडलोई, सुरेश आदि मौजूद थे।
मुस्लिम युवाओं ने बंदरों को खिलाए अंगूर और बिस्कुट, जागरूकता के लिए जन अभियान परिषद कर रही कार्य