नगर में सैनेटाइजेशन अभियान चला रहे विधायक आलोक चतुर्वेदी 


kamlesh pandey
छतरपुर। छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी की टीम द्वारा इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को शहर के आधा दर्जन मोहल्लों में वाहन के माध्यम से दवा का छिड़काव किया गया। खेल ग्राम टीम के सदस्य एवं कांग्रेस नेता अनीश खान, राजेन्द्र अग्रवाल, राजवर्धन मिश्रा, निक्की पाठक, सचिन तिवारी, नितेश कुड़ेरिया, मोहन लाल कुशवाहा, छोटे राजा, निशांत गौतम, हनीफ खान, अंजार राइन के द्वारा शहर के लोकनाथ पुरम, सनसिटी, बसारी दरवाजा, चौबे कॉलोनी, नया मोहल्ला, सबनींगर मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया गया। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने लोगों से अपील की है वे लॉकडाउन का पालन करें ताकि हम कोरोना के संक्रमण से बचें रहें।