kamlesh pandey
घुवारा। कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस महामारी को हल्के में लेकर प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक सैलून संचालक ने जब धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उसके ऊपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 51 क आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की। थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य ने बताया है कि कई बार लोगों को समझाया है लेकिन अब भी लोग मान नहीं रहे हैं इसलिए पुलिस सख्ती दिखा रही है। अब आगे जो भी उल्लंघन के करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लोग