amjad khan
शाजापुर। महाराष्ट्र के पालघर में संतों की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में संतों की आरोपियों ने निर्मम हत्या कर दी और पुलिसकर्मियों ने संतों को बचाने के लिए कोई कार्रवाई नही की जिससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला मंत्री महेश प्रजापति, विभाग मंत्री ओम उमठ, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन, जिला संयोजक राजेश जाधम, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख विजय गोस्वामी उपस्थित थे।
पालघर की घटना के विरोध में विहिप ने सौंपा ज्ञापन