पानी की किल्लत से परेशान होकर पति-पत्नी ने 11 दिन में खोद दिया कुआ


amjad khan
शाजापुर। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से परेशान दंपत्ति ने ऐतिहासिक कार्र्य करते हुए कुआ खोद दिया है। दंपत्ति के इस जज्बे की पूरे गांव में खुब सराहना की जा रही है। आदर्श कालोनी ग्राम पंचायत मालीखेड़ी बेरछा में रहने वाले साबिर मंसूरी और उनकी पत्नी सकीला मंसूरी ने पानी की किल्लत से परेशान होकर स्वयं की निजी भूमि में कुआ खोदने का कठिन काम कर दिखाया। साबिर बताते हैं कि 11 दिन में उन्होने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 11 फीट गहरा और 8 फीट चौड़ा कुआ खोदा है, जिसमें शीघ्र ही पानी निकलने की उम्मीद है। साबिर का कहना है कि उन्हे प्रतिवर्ष गर्र्मी के दिनों में पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, ऐसे में उन्होने निर्णय लिया कि लॉक डाउन में घर में फुर्र्सत में बैठने की जगह पानी की समस्या को खत्म करने के लिए घर में ही कुआ खोदा जाए। कुए में एक से दो फीट की खुदार्ई के बाद पानी आने की संभावना है।