awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। नगर के एम एस रोड स्थित दांतरे पेट्रोल पंप पर डामर के ड्रमऔर शटरिंग के सामान सेभरी ट्रॉली की चोरी का मामला सामने आया है ठेकेदार विनय जैन के मुताबिक ट्रॉली सहित सामान की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोलाराम जैन के पुत्र विनय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 7 मार्च से उनकी ट्रॉली नगर के एमएस रोड स्थित दाँतरे पेट्रोल पंप पर रखी हुई थी जैन के मुताबिक पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रॉली में डामर से भरे 2 ड्रम एवं लोहे की शटरिंग का सामान भी रखा हुआ था लॉक डाउन होने के कारण ट्रॉली नियत स्थान पर नहीं जा सकी थी सोमवार को जब पेट्रोल पंप पर जाकर देखा तो वहां ट्रॉली नहीं थी ठेकेदार विनय जैन ने बताया कि चोरी गई ट्रॉली की कीमत सवा लाख रुपए एवं सामान की कीमत पच्चीस हजार रुपये थी चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार को लिखित आवेदन के जरिए पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है
पेट्रोल पंप पर खड़ी सामान से भरी ट्रॉली चोरी