sanjay sharma
खरगोन, आज शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न फीडरों पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। द्वितीय कार्यपालन यंत्री अनुप जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सतवाड़ा टेपिंग 33 केव्ही झिरन्या फीडर पर प्रातः 7 बजे से 10 तक, 11 केव्ही खारवा घरेलू फीडर पर प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक तथा 33 केव्ही पालड़ी घरेलू फीडर पर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते क्रमशः सतवाड़ा, कमोदवाड़ा, कोयड़ा, सूर्वा, चैनपुर, खारवा, नानकोड़ी, सोनखेड़ी, पोखर, कांझर, बाड़ी, बसंतपुरा सहित अन्य गांवों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
फीडरों पर कार्य होने से विद्युत प्रदाय रहेगा बंद