sanjay sharma
खरगोन, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 11 व 13 अप्रैल को फीडरों पर कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि आज शनिवार 13 अप्रैल को खरगोन शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत 11 केवी ब्रजविहार फीडर पर प्रातः 6 बजे से 8.30 बजे तक आवश्यक मेंटेनेंस ट्री-कटिंग का कार्य करना प्रस्तावित है। इस दौरान ब्रज विहार, कालिंदी कुंज, स्वर्णकार कॉलोनी, दशहरा मैदान, चिटनिस कॉलोनी, आजाद नगर, अमन नगर, गांधीनगर, गांधी विस्तार इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। वहीं 13 अप्रैल को खरगोन शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत 11 केवी खंडवा रोड एवं सनावद रोड फीडर पर प्रातः 6 बजे से 8.30 बजे तक आवश्यक मेंटेनेंस ट्री-कटिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान यमुना कुंज, आदर्श नगर, जानकी नगर काजलपुरा, बरसाना कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, विद्या विहार, गंगा नगर, सीता बिहार व सौमित्र नगर में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
फीडरों पर कार्य होने से विद्युत प्रदाय रहेगा बंद