प्रदेश में अब तक 137 की मौत, 2625 संक्रमित

-कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में आए 65 नए केस मिले
-ग्वालियर अंचल में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
-उज्जैन में तीन नए केस, अब तक 146 पॉजिटिव, खरगोन में 71 पीड़ित
-भोपाल में कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार कोई थाना कंटेनमेंट घोषित
-एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती वार्ड बॉय की कोरोना से मौत, पत्नी पॉजिटिव


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2625 हो गई है। मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गुरुवार शाम जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 137 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहींं, कोरोना से इंदौर में 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2006 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,952 की हालत स्थित है, जबकि 54 मरीज गंभीर हैं। कुल 482 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 1486 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 177 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में अब तक 511 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 18 की मौत हो गई है। जबकि 162 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। 
भोपाल: महिला एसआई और दो सिपाही पॉजिटिव
राजधानी में एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी होने के बाद गुरुवार को कोहेफिजा थाने को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है। यह पहला मौका है, जब कोई थाना कंटनेमेंट किया गया। तीनों मंगलवार तक डयूटी पर आ रहे थे। उनके संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारैंटाइन किया गया। एक सिपाही नेहरूनगर पुलिस लाइन और दूसरा जहांगीराबाद इलाके में रहता है। महिला सब इंस्पेक्टर भी जहांगीराबाद में किराए के मकान में अकेली रहती हैं। दोनों सिपाहियों ने मंगलवार को चार्ली में ड्यूटी की थी। जबकि एसआई पेट्रोलिंग में थी। हालांकि सिपाही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ होटल में रुके हुए हैं। भोपाल में अब तक 511 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 18 की मौत हो चुकी।
चंबल में तीन पॉजिटिव 
ग्वालियर अंचल के लिए गुरुवार का दिन ठीक नहीं रहा। कोरोना फ्री होने की कगार पर पहुंचे अंचल में एक ही दिन में तीन पॉजिटिव सामने आए। मुरैना-श्योपुर और ग्वालियर में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया। मुरैना का मरीज आगरा से, श्योपुर का मरीज राजस्थान से और ग्वालियर का मरीज दिल्ली से आया है।
खंडवा में कोरोना मरीज की मौत
खंडवा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा चार पर पहुंच गया है। वहीं प्री आइसोलेशन वार्ड में भी हुई बुधवार रात को दो संदिग्ध मरीज की मौत हुई है। इसे मिलाकर वार्ड में 14 की मौत हो चुकी है। इसमें तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 
खरगोन में गुरुवार को 45 वर्षीय महिला में संक्रमण पाया गया। महिला एक अप्रैल से इंदौर में अपनी बेटी के इलाज के लिए गई थी। महिला का इंदौर में ही इलाज चल रहा है। जिले में अब तक 71 लोगों में संक्रमण मिला है।
भोपाल में 21 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह 21 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई है। इस तरह भोपाल में अब 193 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना वायरस के 500 मरीज पिछले 40 दिन में मिले हैं। इनमें 14 की मौत हो चुकी है।
रायसेन: 6 साल की बच्ची संक्रमित
रायसेन में 6 साल की बच्ची में कोरोना पॉजिटिव आया है, इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई। बच्ची से जुड़ी कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है।
इंदौर: 1485 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 68 की मौत
इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1486 पहुंच गई है, यहां अब तक 68 लोगों की इससे जान जा चुकी है। इंदौर में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और तीन मौतों की भी पुष्टि हुई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। सीएमएचओ के अनुसार 286 सैंपल जांचे गए थे इनमें से 267 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब तक 7641 मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। वही 200 से अधिक मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी भी हो चुकी है। जो मरीज मिले हैं उनमें से लगभग सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में या पॉजिटिव मरीज के ही रिश्तेदार हैं। 
उज्जैन में तीन नए मरीज 
उज्जैन जिले में बुधवार को 16 मामले सामने आने के बाद गुरुवार को तीन और पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अब तक जिले में मरीजों की संख्या 146 हो गई है। बड़नगर तहसील में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां के 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 28 में से 20 संक्रमित एक ही परिवार से हैं। जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 24 है।  
रतलाम : 15 और रिपोर्ट निगेटिव आई
रतलाम जिला प्रशासन को गुरुवार को 15 और कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। लॉकडाउन के पहले दो सप्ताह तक सुरक्षित रहे रतलाम जिले में 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके नौ मरीजों को बुधवार और दो मरीजों को गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। अब जिले में तीन पॉजिटिव मरीज बचे हैं।  
बड़वानी: दो और संक्रमित 
बड़वानी जिले के सेंधवा के दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चार लोग इंदौर में उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कु ल संक्रमित 26 हो गए हैं। वहीं 18 स्वस्थ हो गए हैं।
रायसेन में तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हटाए गए
रायसेन में गुरुवार को तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, ये तीनों मामले बच्चों से जुड़े हुए हैं। इसमें दो बच्चे अग्रवाल परिवार के शामिल हैं। जिले में एक ही परिवार के 11 सदस्यों समेत संक्रमितों की कुल संख्या 57 पर पहुंच गई है। अग्रवाल परिवार में अब तक कोरोना संक्रमण से दो बेटों अमित और सुमित की मौत हो चुकी है। वहीं तीसरा बेटा, तीनों बहुएं, माता-पिता और तीनों छोटे बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं लापरवाही बरतने पर रायसेन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके शर्मा को पद से हटाकर दिया गया है। डॉ. शर्मा को अब जिला अस्पताल में पदस्थ किया गया है। इनके स्थान पर डॉ. शशि ठाकुर संचालनालय भोपाल को रायसेन का सीएमएचओ बनाया गया है।