पुलिसकर्मियों को एसपी ने बांटे संतरे, बोहरा समाज ने दिए तीस हजार



amjad khan
शाजापुर। कोरोना महामारी में भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ जनसेवा के लिए शहर के चौक-चौराहों पर तैनात हैं। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए तत्पर इन पुलिसकर्मियों का पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा निरंतर मनोबल बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पुलिसकर्मियों को संतरे वितरित किए और ड्यूटी के साथ सावधानी बरतने की बात भी कही। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते देशभर में लॉक डाउन है और ऐसे में पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी के साथ चौक-चौराहों अपनी जिम्मेदारी का बखुबी निर्वहन कर रहे हैं। जनसेवा के लिए स्वयं की जान खतरे में डालकर ड्यूटी कर रहे इन जवानों को शाजापुर पुलिस कप्तान द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। गतदिनों भी पुलिसकर्मियों को संतरों का वितरण किया गया था।
दाऊदी बोहरा समाज ने दी राशि
 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान शाजापुर नगर के गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के भोजन के लिए दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के लिए स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 30 हजार रुपए का चेक एवं 1500 साबुन कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत को भेंट किए गए। इस दौरान दाऊदी बोहरा समाज के सैफउद्दीन, आबिद भाई लोहावाला, मुस्तफा भाई सहित नगरपालिका सीएमओं भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे। उक्त राशि देते हुए बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि दी गई राशि से 1500 व्यक्तियों को एक दिन का भोजन कराया जाएगा।
शुजालपुर के चार होटल अधिग्रहित
 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ रावत द्वारा शुजालपुर अनुविभाग के अंतर्गत संचालित होटल कौशल्या पैलेस टेम्पो चौराहा शुजालपुर मण्डी, होटल राजमहल सेन्ट्रल बैंक के पास शुजालपुर मण्डीए, होटल सांई पैलेस फ्रीगंज शुजालपुर और होटल गौरव एचडीएचसी बैंक के ऊपर शुजालपुर मण्डी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत अधिग्रहित कर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर के आधिपत्य में सौंपा गया है। कलेक्टर डॉ रावत ने पूर्व में अधिग्रहित शाजापुर की तीन होटल्स एवं शुजालपुर की चार होटल्स के लाईजनिंग का कार्य जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित को सौंपा है।