khemraj mourya
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गजौरा में बीती रात्रि तीन आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक की बहन की रिपोर्ट पर से तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 324, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पुत्र सुजान सिंह लोधी निवासी गजौरा रात्रि के समय गांव में स्थित अजब सिंह लोधी की दुकान के पास बैठा था, तभी तीन आरोपी राजेश लोधी, सिंगराम लोधी और देवलाल लोधी वहां आ गए और उन्होंने पुरानी रंजिश पर उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। जब सुरेंद्र ने आरोपियों को गाली देने से रोका तो आरोपी उग्र हो गए और उस पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस हमले में सुरेंद्र की पीट में गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर गया। बाद में उसकी बहन रामसखी पत्नी रामनिवास लोधी वहां पहुंची और उसे उठाकर अस्पताल आई बाद में उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
पुरानी रंजिश को लेकर झगड़े में तीन आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला