रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के चलते शनिवार को बाजारों में लग गई भीड़ 

न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही लॉकडाउन का 


khemraj mourya
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार को पूरे दिन लॉकडाउन की अपील के बाद शहर में आज अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग कल होने वाले लॉकडाउन से पहले खरीददारी करने दुकानों पर पहुंच गए। वहीं बैंकों में भी लंबी-लंबी लाईने लगी रहीं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। राशन की दुकानों पर भीड़ ऐसे उमड़ पड़ी जैसे आज के बाद उन्हें राशन मिलेगा ही नहीं। सब्जियों के ठेले जैसे ही कॉलोनियों में पहुंचे। वहां लोग मधुमक्ख्यिों की तरह झिमट गए। डेयरियों पर दूध लेने वालों की लाइनें लग गईं। बैंकों और कियोस्क सेंटरों पर तो हालत काफी भयाभय हो गए। कियोस्क सेंटरों पर तो महिलाओं का मेला सा लगा रहा। बैंकों में रूपए निकालने के लिए लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए एक दूसरे से सटकर लाईनों में लगे रहे। इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक करने के लिए भी नहीं कहा। 
जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्ण लॉकडाउन होना है। इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी। इसे लेकर सोशल साईट्स पर जमकर संदेश प्रसारित किए जा रहे थे कि जो भी काम है शनिवार को ही निपटा लें। जिसका असर यह हुआ कि दोपहर 12 बजे तक जो दुकानें खोली गईं उन पर भीड़ टूट पड़ी। परिणाम यह हुआ कि 24 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन दूसरे हफ्ते में आते-आते शहर में आज फैल हो गया। लोगों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी।