awdhesh dandotia
मुरैना। सबलगढ़ एसडीएम के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुन्ना लाल करोसियानगर पालिका सबलगढ़ एवं पटवारी रवी बंजारा तथा नगर पालिका स्टाफ के द्वारा सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सबलगढ़ सब्जी मंडी में सब्जी का विक्रय को बंद करने की कार्रवाही की। सब्जी विक्रेताओ की लिस्ट बनाकर उन्हें आदेशित किया कि हाथ ठेलाओं पर सब्जी रखकर नगर में चिन्हित गली, वार्ड और मौहल्लो में ही सब्जी बेचेंगे। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि परिचय पत्र भी जारी किया जा रहा है ताकि एक ही व्यक्ति सब्जी बेच सके व भीड़ न होने देने की हिदायत के साथ निगरानी हेतु वार्ड प्रभारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है।
सबलगढ़ सब्जी मंडी में सब्जी का विक्रय बंद करने की कार्रवाही