khemraj mourya
शिवपुरी। शहर में लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अब अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। अभी तक बाजारों में घूमने वाले लोगों पर पुलिस लाठी बरसा रही थी और उनके वाहनों की हवा निकालकर उन्हें घरों में रहने की हिदायत दे रही थी। लेकिन अब पुलिस ने बेवजह ही लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। आज सुबह ऑरियंटल बैंक चौराहा न्यू ब्लॉक में खड़े वाहनों की पुलिसकर्मियों ने हवा निकाल दी। यह वाहन वहां रहने वाले लोगों द्वारा रात्रि में पार्क किए जाते हैं। आज सुबह जब उक्त लोग वाहनों को उठाने वहां पहुंचे तो उनके वाहनों की हवा निकली हुई थी। जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से हवा निकालने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें हड़का कर भगा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वहां के रहने वाले वाशिंदों में आक्रोश बना हुआ है।
सड़क पर खड़े वाहनों की पुलिस कर्मियों ने हवा निकाली, लोग हुए परेशान