सड़क विकास परियोजना के जीएम परवेज हुसैन होम क्वारैंटाईन 


khemraj mourya
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सड़क विकास परियोजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाईन कर दिया है। श्री हुसैन 20-25 दिन बाद कल ही भोपाल से लौटे थे और इसके बाद वह सीधे ऑफिस पहुंच गए। लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। तब जाकर स्वास्थ्य विभाग चेता और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर परवेज हुसैन को होम क्वारेैंटाईन किया। श्री हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने न तो अपनी स्क्रीनिंग कराई और न ही वह होम क्वारैंटाईन हुए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज हुसैन लगभग एक माह से भोपाल में हैं। वह कल ही भोपाल से लौटे हैं तथा लौटते ही वह सीधे ऑफिस चले गए। इसकी जानकारी जब पत्रकारों ने कलेक्टर को दी, तो कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके निवास स्थान  पर पहुंची। श्री हुसैन वार्ड नम्बर 31 में टीव्ही टॉवर के नीचे वाजपेयी बगीचे में किसी पाराशर के मकान में रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाईन किया। इसके साथ ही उनके ड्रायवर को भी होम क्वारैंटाईन किया जा रहा है।