समाजसेवा: लागत मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध करा रहे इको फ्रेंडली मास्क 


फोटो केप्शन:- खाद्य सामग्री वितरित करते समाजसेवी
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की सामग्री सैनिटाइजर मास्क जैसी वस्तुओं पर मार्केटो मैं विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी की जाकर महंगे दामों पर विक्रय किया जा रहा है ऐसे हालातों को देखते हुए वार्ड क्रमांक 11 गायत्री मंदिर के पीछे कॉलोनी में रहने वाले समाजसेवी युवा अनुराग जिंदल द्वारा सूती खादी कपड़े के  थ्री लेयर मास्क तैयार कराए 
जाकर आमजन के लिए लागत मूल्य से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं समाजसेवी अनुराग जिंदल ने बताया कि मार्केट में मास्क की कमी के चलते उनके द्वारा 2 दिन में एक हजार इको फ्रेंडली कॉटन कपड़े के मास्क तैयार कराए गए हैं तैयार कराए गए मास्को को वह वह जरूरतमंद लोगों को घर व मेडिकल स्टोर के जरिए मात्र 5 रु.मे उपलब्ध कराए जाकर समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण मेडिकल स्टोर्स संचालक सैनिटाइजर एवं मास्क की बिक्री पर कालाबाजारी करते हुए महंगे दामों पर बेच रहे वही समाजसेवियों द्वारा वर्तमान हालातों में इन आवश्यक वस्तुओं को लागत मूल्य से कम पर उपलब्ध कराया जा रहा है युवा समाजसेवी अनुराग जिंदल ने ने यह भी बताया कि बाजार में मिलने वाले मास्क इको फ्रेंडली एवं वॉशेबल नहीं होते हैं और उन्हें बॉश कर बार-बार उपयोग नहीं किया जा सकता है वही इस मास्क को वॉशेबल कर बार-बार उपयोग किया जा सकता है एवं सैनिटाइजर भी किया जा सकता है