समाजसेवियों ने पशुओं को खिलाया हरा चारा



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में किए गए लॉक डाउन के चलते जहां गरीब मजदूर वर्ग के साथ साथ नगर की सड़कों पर विचरण करने वाले पशु भी चारा ना मिलने की वजह से भूखे घूम रहे हैं ऐसे में समाजसेवी संगठनों ने गरीब आमजन के साथ-साथ पशुओं को हरा चारा खिलाकर कोई भूखा न रहे के चलते मानवता की ओर  कदम बढ़ाए गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते वर्तमान समय में पूरा देश लॉक डाउन है ऐसे में रोज मजदूरी कर परिवार का पेट पालन करने वालों परिवारो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है लोग परिवार सहित कोरोना से बचाव के लिए घरो लॉक डाउन है ऐसे में नगर की सैकड़ों पर विचरण करने वाले पशु भी भूख प्यासे घूम रहे हैं लेकिन वर्तमान हालातो को देखते हुए नगर के कई समाजसेवी संगठनो ने आगे आकर कोई भूखा नही सोए के चलते मानवता की ओर अपने कदम बढ़ाए है बीते दो सप्ताह से नगर कई समाजसेवीयो ने मिलकर एक कदम मानवता की ओर संगठन बनाकर हजारों परिवारों को घर-घर पहुंचकर राशन की किट एवं रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं  उपलब्ध कराई गई समाजसेवियों द्वारा मानवता की ओर बढ़ाई गई कदमों को लेकर आमजन के साथ-साथ की नगर घर में  सड़कों पर विचरण करने वाले  पशुओं को हरा चारा खिलाकर मानवता की मिसाइल कायम की गई सोमवार को सुबह एक कदम मानवता की ओर संगठन के सदस्यों ने 10 क्विंटल कई प्रकार की हरी सब्जियां खरीदकर नगर के पगारा रोड,स्टेशन रोड,नया बस स्टैंड,पुराना जौरा, तहसील चौराहा अस्पताल रोड गांधी आश्रम के पास नया बाजार सहितआधा सैकड़ा स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए तीन सैकड़ा पशुओं को चारा खिलाकर समाजसेवी कार्य किया गया इस दौरान संगठन के संयोजक एड.अरविंद पाराशर,रवि गोयल, आशीष गर्ग सोनू,दिनेश गर्ग, प्रदीप मुद्गल,महेश प्रजापति आदि समाजसेवी सदस्य मौजूद थे।