amjad khan
शाजापुर। भारतीय सेन समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कैलाश सेन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि समाज के अधिकांश लोग दाढ़ी-कटिंग बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, ऐसे में लॉक डाउन के चलते सेलून की दुकानें भी बंद हो गई हैं जिसकी वजह से समाज के लोगों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। ज्ञापन में सरकार से समाज के लोगों को 10, 000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने और दुकानों के किराए में रियायत दिलाए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर केशशिल्पी नगर अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा, सुरेश वर्मा, जगदीश चौहान, प्रकाश वर्मा उपस्थित थे।
सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन