शबे बारात पर घर में ही इबादत करेंगे मुस्लिम


amjad khan
शाजापुर। शबे बारात पर मुस्लिम समाज घर पर ही इबादत करेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद कुरैशी एवं शहर काजी मोहसिनउल्ला ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से शाबान माह की 15वीं रात को शबे बारात के रूप में मनाया जाता है। मान्यतानुसार उक्त रात मुक्ति दिलाने वाली रात है और इस रात में इस्लाम मजहब को मानने वाले अल्लाह की इबादत, कुरान की तिलावत कर कब्रिस्तान में पहुंचकर दुनिया से गुजर गए इंसानों की मगफिरत की दुआ करते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मुस्लिम समाज घर पर ही रह कर शबे बारात पर अल्लाह की इबादत करेंगे।