शहर की सड़कों पर वेबजह न निकलें लोग इसलिए एसपी ने चलाया कार्रवाई का डंडा

- फोर्स लेकर शहर में किया भ्रमण, वेबजह घूम रहे लोगों पर की कार्रवाई। 


awdhesh dandotia
मुरैना। लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को एसपी असित यादव ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया। 20 अप्रैल से आवाजाही पर छूट मिलने की अफवाह से लोग सोमवार को शहर की सड़कों पर घूमने निकल आए थे। सोमवार को देर दोपहर तक लोगों की आवाजाही कम नहीं हुई तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। बीते रोज तकरीबन 50 लोगों पर कार्रवाई की गई। 
सोमवार की तरह मंगलवार को भी लोग वेबजह शहर की सड़कों पर घूमे इसलिए एसपी असित यादव फोर्स लेकर बाजार में निकल आए। उन्होंने सबसे पहले कोतवाली के सामने एमएस रोड पर खड़े रहकर उन लोगों पर कार्रवाई की जो तफरी करने निकले थे। एमएस रोड से गुुजर रहे बाइक सवारों को रोका और उनकी बाइक साइड से लगवाकर चालानी कार्रवाई की गई। उनकी बाइक सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ी गई। हिदायत दी गई कि अगली बार लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए तो सख्त कार्रवाई होगी। पुरूष ही नहीं पुलिस ने महिलाओं को भी घर से बाहर न आने की हिदायत दी। कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी। इन महिला कर्मचारियों ने उन सभी महिलाओं को रोककर समझाइस दी जो अपने परिजन के साथ बाइक या अन्य वाहनों पर बैठकर गुजर रही थीं। महिलाओं को समझाया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ही लॉकडाउन किया गया इसलिए इसका पूरी तरह पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। यदि सभी लोग ऐसा करेंगे तो हमारा शहर व जिला पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। 
सरायछौला पुलिस का किया जनता ने सम्मान : 
फोटो: 21 मुरैना 04
लॉकडाउन का हर व्यक्ति पालन करे इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार मेहनत की जा रही है।  पुलिस कर्मचारी शहर की सड़कों व जिले की सीमाओं पर तैनात रहकर कोरोना आपदा के इस दौर में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। पुलिस के इसी मेहनत को देखते हुए मंगलवार को सरायछौला थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का सम्मान किया। लोग एकत्रित होकर सरायछौला थाना पहुंचे और यहां थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह व उनके अधीनस्थों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। सम्मान करने पहुंचे लोगों ने पुलिस कर्मचारियों पर काफी देर तक पुष्पवर्षा की।